चंडीगढ़, 05 अक्तूबर (ब्यूरो) : केंद्र सरकार ने सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों के लिए सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार इन आदेशों के मुताबिक अब किसी भी सरकारी या प्राइवेट गाड़ी पर ‘भारत सरकार’ नहीं लिखा जा सकता। ‘भारत सरकार’ लिखी गाड़ियां एक तरह से VIP कल्चर को प्रमोट करती थीं। इतना ही नहीं इन गाड़ियों में बैठने वाले लोग दूसरों पर अपनी धौंस जमाते थे। कई तो ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां बड़े आराम से उड़ाते थे।
इन आदेशों से न केवल अपराध पर कुछ हद तक रोक लगेगी बल्कि सरकारी कर्मचारियों का VIP कल्चर भी पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारी अब ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी नहीं उड़ा पाएंगे और न ही किसी पर धौंस जमा पाएंगे। इन गाड़ियों के कारण आम लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। भीड़ में भी इन गाड़ियों को पहल के आधार पर रास्ता दिया जाता था।
VIP ट्रीटमेंट मिलने के कारण कई अवैध गतिविधियों में भी ऐसी गाड़ियों का प्रयोग किया जाता था जिन पर ‘भारत सरकार’ लिखा हो क्योंकि कहीं न कहीं अपराधी भी ये जानते हैं कि इन गाड़ियों से कोई पूछताछ नहीं करेगा। इसलिए इस लिहाज से भी केंद्र सरकार के इस फैसले को अच्छा माना जा रहा है और आम जनता को भी इससे काफी राहत मिलने की संभावना है।