जालंधर 2 अक्टूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : पीएनबी मेट लाइफ व डिस्ट्रिक बेडमिंटन एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय पीएनबी मेट लाइफ पंजाब ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की आज रायजादा हंसराज स्टेडियम में शुरुआत हुई। तीन दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में पंजाब भर से 622 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। डिस्ट्रिक बेडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना और एशियन गेम्स की ब्रांज मेडलिस्ट प्रधन्या चोपड़ा द्वारा आज पीएनबी मेट लाइफ पंजाब ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राम लखन, लवलीन कुमार, डॉ. धीरज शर्मा, मैच कंट्रोलर रवि चौहान, पंजाब बेडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशेर ढिल्लों और अन्य उपस्थित थे।
इस टूर्नामेंट में अंडर-9,11,13,15,17 वर्ग के लड़के-लड़कियों के एकल मुकाबले करवाए जाएंगे। सभी खिलाडिय़ों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है। विजेता खिलाड़ी को 12000, उप-विजेता को 8000, तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 2500-2500 रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। विश्व चैंपियन पीवी सिंधु टूर्नामेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं। पूरे देश में ऐसे 12 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी टूर्नामेंट्स में इनाम की कुल राशी 30 लाख रुपए है जो 4 अक्टूबर को जीतने वाले खिलाड़ियों में वितरित की जाएगी।
इस मौके पर डीबीए सचिव रितिन खन्ना ने बताया कि पंजाब में पहली बार यह टूर्नामेंट हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि टूर्नामेंट में प्राप्त अनुभव उनके भविष्य के प्रयासों में मदद करेगा।
पीएनबी मेट लाइफ जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
पीएनबी मेट लाइफ जूनियर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (एकाधिक स्थान) में अधिकांश बच्चों ने हिस्सा लिया जिससे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। देश भर में 8500 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।