ताज़ा खबरपंजाब

प्रगति होटल और कुमरा इलेक्ट्रानिक्स की अवैध इमारत की लोकपाल से शिकायत, MTP-ATP को सस्पैंड करने और इमारत को ढहाने की मांग

जालंधर, 25 सितंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर में अवैध बनी कामर्शियल इमारतों को लेकर नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह ने जहां सख्ती दिखाई है, वहीं प्रगति होटल और कुमरा इलेक्ट्रानिक्स की अवैध इमारत को लेकर पंजाब के लोकपाल से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने वीडियो और तस्वीरों के साथ उन सबूतों को लोकपाल में पेश किया है, जो आऱटीआई के जरिए निगम से हासिल हुई है।

नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से बने प्रगति होटल पर पिछले एक साल से कांग्रेस के नेताओं समेत नगर निगम और पुलिस अफसर भी मेहरबान हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद भी इस अवैध होटल पर कोई कार्ऱवाई नहीं हुई। जबकि इस अवैध होटल की लगातार निगम कमिश्नर से लेकर चंडीगढ़ में शिकायतें होती रही हैं।

शिकायतकर्ता एडवोकेट सुरिंदर सिंह ने बताया कि प्रगति होटल पूरी तरह से अवैध है। इसे लेकर नगर निगम से आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल की गई है। इसी आऱटीआई के आधार पर लोकपाल में शिकायत की गई है। प्रगति होटल न तो कोई नक्शा पास है और न ही इसका किसी तरह से कोई फीस जमा है। यही नहीं, अगर इस होटल में कोई हादसा होता है तो बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है।

इस संबंध में एटीपी सुषमा दुग्गल से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। एमटीपी नीरज भट्टी ने भी कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि निगम कमिश्नर प्रगति होटल पर कार्ऱवाई के लिए बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

कुमरा इलेक्ट्रानिक की इमारत को ढहाने की मांग

उधर, इंडस्ट्रियल एरिया में ताज होटल के साथ दो मंजिला अवैध रूप से बनी कुमरा इलेक्ट्रानिक की इमारत की भी लोकपाल में शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता एडवोकेट सुरिंदर सिंह ने बताया कि जिस जगह कुमरा इलेक्ट्रिक की कामर्शियल इमारत है, वह जगह विवादों में है। वहां किसी तरह से कोई नक्शा पास नहीं हो सकता है। इस इमारत को ढहाने के लिए लोकपाल से मांग की गई है।

कुमार इलेक्ट्रानिक्स के अवैध शोरूम के मामले में नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत ने कहा है कि इसकी शिकायत निगम में आई थी, एमटीपी नीरज भट्टी से रिपोर्ट मांगी गई है। अगर ये इमारत अवैध है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं, इन दोनों मामले में जब प्रगति होटल और कुमरा इलेक्ट्रानिक्स के मालिक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button