चंडीगढ़, 25 सितंबर (ब्यूरो) : अभी पिछले कुछ दिन पहले ही पंजाब के किसानों द्वारा प्रदर्शन कर रेल रोकी गयी थी। किसान आए दिन अपनी मांगों को लेकर कभी हाईवे जाम कर रहे है और कभी ट्रेनें रोक रहे है। अब फिर से किसानों ने एक बार ट्रेनें रोकने का ऐलान कर दिया है।
पंजाब के किसान 3 अक्टूबर को एक बार फिर ट्रेनें रोकेंगे। 3 घंटे के लिए रेल सेवाएं बाधित की जाएंगी। किसानों का विरोध केंद्र सरकार की तरफ से जारी बिजली डिस्ट्रीब्यूशन 2022 नोटिफिकेशन के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार बिजली डिस्ट्रीब्यूशन अब प्राइवेट बड़े घरानों को करने वाली है।
बातचीत के दौरान किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर (Sarvan Singh Pandher) ने बताया कि अब नोटिफिकेशन के अनुसार बिजली का वितरण अब प्राइवेट कंपनियां किया करेंगी। पहले बिजली डिस्ट्रीब्यूशन का काम राज्य सरकार का हुआ करता था लेकिन अब केंद्र सरकार इसे अपने हाथों में लेकर प्राइवेट घरानों को देने जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब राज्य सरकार के अधिकार छीन रहे है और राज्य सरकार इसके खिलाफ कुछ नहीं कर पा रही है जिसके कारण हमने ऐलान किया है कि हम 3 अक्टूबर को 3 घंटे के लिए ट्रेनों को रोकेंगे। हमारी मांग है कि जो केंद्र सरकार ने निटिफिकेशन जारी किया है उसको जल्द से जल्द वापिस लिया जाए।