जालंधर 22 सितंबर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान अमन दीप सिंह से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित मां भक्तो को कहा कि धर्म ही मानव जीवन का मूल आधार है। इसका हमें हर हाल में पालन करना चाहिए। अधर्मी व्यक्ति सर्वनाश की ओर जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म उनकी रक्षा करता है जो धर्म का पालन करते हैं। पूरी दुनिया सत्य के कारण ही टिकी हुई है। सत्य के बल पर पृथ्वी टिकी हुई है। सूरज तप रहे हैं व सत्य के बल पर वायु का संचार हो रहा है।
निरंतर भजन, सेवा व सत्संग से भक्ति सुदृढ़ होती है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि माया से ऊपर उठकर प्रभु के प्रति प्रेम, श्रद्धा और समर्पण दिखाएं। बादल किसी पर भले ही अपनी बाहें खोलकर व खुलकर बरस पड़े लेकिन इस अवधि में जिसने अपने ऊपर छाता ओढ़ने की गलती या जिद कर ली हो तो चाहे मूसलाधार बारिश ही हो तो उसे भीगा नहीं सकता। इस अवसर पर बावा खन्ना, रोहित बहल, राकेश प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार,मोहित बहल,अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा,
गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी,संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, रोहित भाटिया, राकी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, संजीव शर्मा, मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।