बिहार, 11 सितंबर (ब्यूरो) : मुजफ्फरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी अंतर्गत बाजीराउत गांव की एक महिला की दोनों किडनी एक झोलाछाप डॉक्टर ने निकालकर बेच दीं. जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसके परिजन ने दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मामले की जानकारी हुई. महिला की हालत बिगड़ने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. लोगों ने क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा कर दिया, जहां से डॉक्टर और स्टाफ गायब थे. घटना की सूचना पाकर बरियारपुर पुलिस चौकी के प्रभारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, बाजीराउत निवासी लालदेव राम की पुत्री सुनीता देवी की तबीयत 3 अगस्त को खराब हो गई थी।
पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन बरियारपुर क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में ले गए. वहां डॉक्टर पवन कुमार ने 20 हजार रुपये लेकर इलाज शुरू कर दिया. महिला के परिजन के अनुसार, डॉक्टर ने उनसे कहा कि पेट में अधिक दर्द है और इसके लिए ऑपरेशन करना होगा. आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के बहाने महिला की दोनों किडनी निकाल लीं. परिजन का कहना है कि अगर हालत नहीं बिगड़ती तो किडनी के बारे में जानकारी ही नहीं होती. पीड़ित सुनीता के तीन बच्चे हैं, वह अपने पिता के यहां इलाज के लिए आई थी. इस मामले में बरियारपुर पुलिस चौकी के प्रभारी का कहना है कि सुनीता देवी ने आवेदन दिया था कि उनके गाल ब्लैडर में कोई समस्या थी. झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाया. आरोप है कि वहां उनकी किडनी निकाल ली गईं. पीड़िता बातचीत कर रही है. मेडिकल रिपोर्ट देखनी होगी कि किडनी निकाली गई है या नहीं. डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा।