जालंधर कैंट : अगस्त (अमनदीप सिंह) : पत्रकार भाईचारे द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक कैंट से सटे दीप नगर अजीत पैलेस स्थित मीडिया ऑफिस में कराई गई।इस बैठक में शहर के कई नामवर पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया जिनमें विक्रम भंडारी,योगेश कतियाल,एस के चावला,रोहित अरोड़ा तथा शालू शामिल हुए।
बैठक में कई फैसले लिए गए जिनमें जालंधर कैंट पीएमए के प्रधान सुनील कुमार ने अपने 40 सदस्यों के सहित पी एमए की सदस्यता एवं पदों से इस्तीफा दे दिया। सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने तथा उनकी टीम ने पूरे तन मन और धन से एसोसिएशन के नाम को आगे बढ़ाया। परंतु पीएमए के कुछ तानाशाह और अड़ियल पदाधिकारियों की वजह से पीएमए को अलविदा कहना पड़ा। उन्होंने कहा इससे पहले भी जिला अध्यक्ष रोहित अरोड़ा,सीनियर उप प्रधान योगेश कतियाल अपने लगभग 30-40 साथियों सहित एसोसिएशन को छोड़ चुके हैं और आज उन्होंने भी अपने 40 सदस्यों सहित पद मुक्त होना उचित समझा। इसी को देखते हुए आज एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे विक्रम भंडारी के दिशा निर्देशों पर कैंट मीडिया टीम की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सीनियर पत्रकार बृज गुप्ता को चेयरमैन,सुनील कुमार प्रधान,सुनील कुकरेती महासचिव,सतपाल वर्मा तथा रिंकू मेहरा को उपप्रधान,बसंत महतो तथा अमन नाहर को सचिव,सुनील कुमार सोनू और रितेश गुप्ता नौनी को सह सचिव,राहुल अग्रवाल को कैशियर और संजीव गर्ग,कपिल अग्रवाल तथा पंकज बेदी को सलाहकार नियुक्त किया गया। इनके साथ ही महिला विंग कैंट के लिए प्रधान राजनदीप कौर,उपप्रधान संध्या, पूजा पोल को ऑफिस इंचार्ज तथा पूजा अग्रवाल को एक्जीक्यूटिव मेंबर की जिम्मेवारी से नवाजा गया।
बाकी सदस्यों में संदीप कुमार,बॉबी गुलाटी,अशोक भगत, सरीन,मनु,सन्नी,दयाल,सुगम,मोहित,मुनीश बेना,मलकीत सिंह,कुलदीप सिंह,नवजिंद्र संधू,शशि कुमार,रूप कुमार,पवन कुमार,विशाल शर्मा,रजत,गणेश कुमार,पवन शर्मा,दीपक सहदेव,शुभम कनौजिया,रवि कुमार,संजीव कुमार तथा परवेश कुमार को क्रमश एक्जीक्यूटिव मेंबर घोषित किया गया। अंत में प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही हम जिला जालंधर शहरी,रूरल,कपूरथला तथा होशियापुर की टीमों की घोषणा करने जा रहें हैं और बैठक में मुख्य तौर पर पहुंचने के लिए विक्रम भंडारी,योगेश कतियाल, रोहित अरोड़ा,एसके चावला तथा शालू का धन्यवाद अदा किया।