क्राइमताज़ा खबरपंजाब

48 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी आरोपी गिरफ्तार, छीनाझपटी में हुई थी महिला की मौत

जालंधर, 26 अगस्त (कबीर सौंधी) : बीते दो दिन पहले लुटेरों ने स्नेचिंग की वारदात दौरान महिला को सड़क पर गिरा दिया था। जिस दौरान उक्त बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी जसकिरण सिंह तेजा और डीसीपी जगमोहन सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर की पुलिस ने महिला के कत्ल की गुत्थी को लेकर मामला दर्ज किया था। जिसके बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर 48 घंटों में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी मेहतपुर और भुवन कुमार उर्फ जोबन पुत्र सुखदेव निवासी नूरमहल के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान पता लगा कि वह नशे के आदी हैं। बेरोजगार होने के कारण नशे की पूर्ति के लिए वह साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देतें है।

जिसके संबंध में गुरदयाल सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव बंढाला थाना सदर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी माता गुरबख्श कौर अपने रिश्तेदार को मिलने के लिए जा रही थी कि थाबलके पुली के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी माता से बालियां झपट ली थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने थाना सदर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने 48 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी है। नशे की पूर्ति के लिए वह छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देते है।अमरजीत और भुवन से सख्ती में की गई पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक माह में तीन वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने बताया कि इन वारदातों को लेकर जल्द खुलासा किया जाएगा। इस दोनों के साथ और कौन-कौन लोग वारदातों में शामिल है जांच के दौरान उनके बारे में भी पता किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button