चंडीगढ़ताज़ा खबरपंजाब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हास्पिटल का किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 24 अगस्त (ब्यूरो) : बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। मिली जानकारी अनुसार दोपहर करीब 3 बजे उनका हेलीकाप्टर मुल्लांपुर में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने मेडीसिटी में बने कैंसर हॉस्पिटल का रिबन काटकर शुभारंभ किया । वहीँ इस मौके उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित भी मौजूद रहे। वहीँ कैंसर हास्पिटल का शुभारंभ कर अस्पताल को कैंसर मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किया गया।

आपको बता दे आज के दिन ट्राईसिटी ही नहीं बल्कि उत्तरभारत के कई राज्यों के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैंसर हास्पिटल की सौगात दी है। आपको बता दे ये हॉस्पिटल न्यू चंडीगढ़ की मेडिसिटी में 50 एकड़ में बनाया गया है। होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का नींव पत्थर लगभग 9 साल पहले दिसंबर 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा रखा गया था। अस्पताल को बनाने और इसके इंफ्रास्ट्रचर को तैयार करने में कुल लागत 663.74 करोड़ रुपये खर्च हुई है। होमी भाभा कैंसर हास्पिटल उत्तरी भारत का सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाला 300 बेड का अस्पताल है।

बता दे कि होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का लाभ पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के मरीजों को भी मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button