ताज़ा खबरपंजाब

विदेश दौरे पर गए डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास को मिली धमकी

जालंधर, 24 अगस्त (कबीर सौंधी) : बड़ी खबर मिली है कि डेरा सचखंड बल्लां प्रमुख संत निरंजन दास को विदेश यात्रा के दौरान प्रचार नहीं करने की धमकी दी गई है। इसे लेकर पुलिस के पास ट्रस्ट ने शिकायत दी है और उनकी विदेश में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीँ एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह को दी शिकायत में ट्रस्ट ने बताया कि संत निरंजन दास इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। इटली में एक व्यक्ति ने उन्हें अपने धर्म का प्रचार न करने की धमकी दी है।

आपको बता दें कि, इन दिनों संत निरंजन दास विदेश दौरे के चलते स्पेन में हैं। उसके बाद वे अपने अलग-अलग धार्मिक समागमों के लिए जर्मनी, फ्रांस व नीदरलैंड जाएंगे। धमकी मिलने के बाद डेरा सचखंड बल्लां को समर्पित रविदासिया समाज से संबंधित अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने संयुक्त मांगपत्र में संत निरंजन दास की देश-विदेश में अधिक से अधिक सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग की है। एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि सारा मामला उनके ध्यान में है। संत निरंजन दास जी महाराज की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए संबंधित एजेंसियों को अलर्ट भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button