जालंधर, 23 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट जालंधर के बीकॉम सेकंड सेमेस्टर के विद्यार्थी रजत ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई फाइनल परीक्षाओं में 616/700 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ 15 अन्य विद्यार्थियों ने भी श्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए अद्भुत मिसाल कायम की।
दीक्षा भूटानी ने 609 अंक प्राप्त कर तीसरा, अरनव धवन ने 595 अंक प्राप्त करके 9वां, शिवांशी खन्ना ने 585 अंक प्राप्त करके 23वां , मेहर दीप कौर ने 584 अंक प्राप्त करके 27वां, पृषा बब्बर ने 583 अंक प्राप्त कर 29वां, युक्ति गांधी एवं वंशिका मरवाहा ने 582 अंक प्राप्त कर 31वां, केशव अरोड़ा नंदिनी गुप्ता एवं परीका ने 581 अंक प्राप्त करके 33वां, हर्षिता सचदेवा ने 580 अंक प्राप्त करके 37वां, वंश खट्टर ने 579 अंक प्राप्त कर 38वां, असीस सचदेवा ने 578 अंक प्राप्त करके 40वां, हर्षिता सेआल ने 577 अंक प्राप्त करके 42वां, घूम्ना अग्रवाल ने 576 अंक प्राप्त करके 44वां स्थान हासिल करके कॉलेज को गौरवान्वित करते हुए अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई भी दी तथा भविष्य में इसी तन्मयता से मेहनत करते हुए निरंतर श्रेष्ठ स्थान हासिल करते रहने के लिए प्रेरित भी किया। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता में दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला, डॉ मनीषा शर्मा, डॉ आरती वर्मा एवं मैडम गरिमा अरोड़ा के प्रयासों की सराहना की।