जालंधर, 22 अगस्त (कबीर सौंधी) : राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन एंड सोसाइटी न एक मीटिंग की जैसा कि हम जानते है कि आज के समय में सड़क पर बहुत हादसे हो रहे हैं। इसके लिए कई हद तक हम खुद जिमेवार है। कोई वाहन चाहे वो दो पहिया या चार पहिया हो को चलाते समय हैडफोन या मोबाइल का इस्तेमाल नही करना चाहिए । खासकर हैडफोन लगा कर जो चलते है उनकी वजह से समस्या (Problem) होती है । हैडफोन की आवाज अधिक होने के कारण, या वो किसी से बात करते है तो पीछे से आ रहे वाहन का होरन भी सुनाई नही देता। इस से सड़क पर कोई ना कोई हादसा हो जाता है। हमें खुद को भी इन हादसो से बचाना चाहिए और बचना चाहिए।
हमारी (एन जी ओह राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन एंड सोसाइटी) की तरफ से पुलिस प्रशाशन से सिर्फ इतनी बेनती है कि जो भी गाड़ी चलाते समय फोन या हैडफोन पर व्यस्त हों उनको रेका जाऐ और उन्हे प्यार से संमझाईआ जाये।