चंडीगढ़ताज़ा खबरपंजाब

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस जल्द फाइल करेगी चार्जशीट, लारेंस बिश्नोई समेत 15 लोगों के नाम

चंडीगढ़, (न्यूज़ 24 पंजाब) :- बड़ी खबर है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस जल्द चार्जशीट फाइल करने की तयारी में है। प्राप्त जानकारी अनुसार चार्जशीट में इस हत्याकांड के मास्टरमांइड लारेंस बिश्नोई सहित 15 लोगों के नाम हैं। पुलिस की ओर से 40 लोगों को गवाह बनाया गया है। पुलिस की ओर से गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्ना से बरामद हथियारों और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर रखा गया है।

अधिकारियों के मुताबिक चार्जशीट में लारेंस के अलावा जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, संदीप केकड़ा, दीपक टीनू, सचिन भिवानी, केशव, अंकित सेरसा, प्रियवर्त फौजी, कशिश और एनकाउंटर में मारे गए जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्ना का नाम भी हैं। ध्यान रहे कि छह गैंगस्टरों में से तीन को पुलिस ने पकड़ लिया था, जबकि दो पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे। इस मामले में एक अन्य आरोपित दीपक टीनू फरार चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में मूसेवाला की हत्या के दिन थार में उसके साथ बैठे गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को भी गवाह बनाया गया है। बता दे कि सिद्धू मूसेवाला की इसी साल बीती 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के कुछ देर बाद ही इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button