जालंधर 15 अगस्त (कबीर सौंधी) : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के स्थानीय निकाए मंत्री डाक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर ने जालंधर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक शीतल अंगुराल, विधायक रमन अरोड़ा, विधायक बलकार सिंह, डीसी जालंधर जसप्रीत सिंह, एडीजीपी अर्पित शुक्ला, पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ स्थानीय निकाए मंत्री ने जालंधर के सभी शिक्षण संस्थानो में 16 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया और आजादी की 75वी वर्षगांठ पर लोगों को बधाई दी। डाक्टर निज्जर ने कहा कि देश को आजादी बहुत ही कुर्बानीयों से मिली है।
स्वतंत्रता सेनानीयों द्वारा दी गई कुर्बानीयां के बाद आजादी मिली है। उनकी कुर्बानीयों के कारण आज हम लोग आजाद देश में सांस ले रहे हैं। आजादी दिवस मना रहे हैं। डाक्टर निज्जर ने कहा कि आने वाले समय में राज्य को रंगला पंजाब बनाएंगे।डाक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि 5 महीने के कार्यकाल के दौरान भगवंत मान सरकार की अगुवाई में बिजली खेती बाड़ी, शिक्षा व सेहत, अमन कानून व्यवस्था नागरिक सेवाएं बुनियादी ढांचे शहरी विकास, गांवो के चहुंमुखी विकास व अन्य क्षेत्रों में बड़े कदम उठाए गए हैं।