ताज़ा खबरदुख्द समाचारपंजाबराष्ट्रीय

शेयर बाजार का ‘जादूगर’ राकेश झुनझुनवाला का निधन,46 हजार करोड़ का खड़ा किया था एम्पायर

नई दिल्ली 14 अगस्त ( ब्यूरो) : बड़ी खबर है कि शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज यानी रविवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है । आपको बता दे 7 अगस्त को वो ‘अकासा एयर’ की लॉन्चिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए थे। इस एयरलाइन में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है। आपको बता दे झुनझुनवाला का कई कंपनियों में निवेश है। इसके अलावा फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनकी 440वीं रैंक है। उनकी नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर यानी करीब 46 हजार करोड़ रुपए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या झुनझुनवाला के चले जाने से एयरलाइन को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा? आगे उनके एम्पायर को कौन संभालेगा?

राकेश झुनझुनवाला को भारत के वॉरेन बफे के रूप में जाना जाता है। वो देश के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं। राकेश ने 1985 में 5000 रुपए के साथ निवेश करना शुरू किया। उस समय BSE इंडेक्स 150 पर था। उन्होंने 2003 में पत्नी रेखा के कहने पर अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button