चंडीगढ़ताज़ा खबरभारत

स्वतंत्रता दिवस पर एडवोकेट जी.एस राणा के विचार और भारतीय को संदेश

चंडीगढ़ 14 अगस्त (ब्यूरो) : 15 अगस्त 2022 को भारत अपना 75 साल पुरे करके 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसी दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है। स्वतंत्रता दिवस में मौके पर अगर आप अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं। तो आप 15 अगस्त हिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ। भारत देश वर्ष 1857- वर्ष 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त वर्ष 1947 को मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। तभी से भारतवासी इस दिन को “स्वतंत्रता दिवस” के रूप में बहुत सी धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाते है। स्वतंत्रता सेनानिओं के लिए कुछ लाइनें कहना चाहुँगा –

नमन है उन वीरों को जिन्होंने इस देश को बचाया,

गुलामी की मजबूत बेड़ियों को,

अपने बलिदान के रक्त से पिघलाया,

और भारत माँ को आजाद है कराया। 15 अगस्त वर्ष 1947 को भारत के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि –

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,

इस दिन ले लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान,

आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये कि,

बनाएंगे देश भारत को और भी महान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button