जालंधर, 11 अगस्त (कबीर सौंधी) : इंडस्ट्री एरिया में स्थित यूको बैंक में हुई लूट की वारदात को पुलिस ने ट्रेस करते हुए मशहूर बदमाश अजय पाल सिंह निहंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अजय पाल निहंग के घर से लूटे गए साढ़े सात लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक्टिवा व देसी कट्टा बरामद किया है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि अजय पाल के भाई गुरप्रीत उर्फ गोपी ने अपने दो साथियों बस्ती शेख के रहने वाले विनय तिवारी और तरुण के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी वारदात करने के बाद काला संघिया की तरफ गए थे जहां पर उन्होंने कपड़े बदले और फिर वापस आ गए।
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सीधा अजय पाल के घर पर जाकर एक्टिवा रखी और पिस्तौल को छुपा दिया। गुरप्रीत गोपी भी एक कुख्यात बदमाश है और उस पर कई मामले दर्ज हैं वह 10 साल से भगोड़ा चल रहा है। अजय पाल निहंग जेल में था और कुछ दिन पहले ही बाहर आया है। डीसीपी इन्वेस्टीगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया की वारदात के बाद पुलिस ने आधुनिक तकनीक और खुफिया ढंग से जांच करते हुए आरोपी विनय तिवारी पुत्र सिपाही तिवारी निवासी उत्तम नगर बस्ती शेख जालंधर, तरुण नाहर पुत्र कृष्ण कुमार निवासी कोट मोहल्ला जालंधर और अजय पाल निहंग पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी उत्तम नगर बस्ती शेख जालंधर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वारदात का मास्टरमाइंड गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी उत्तम नगर बस्ती शेख फरार है। पुलिस ने आरोपियों को बस्ती बावा खेल कपूरथला रोड से गिरफ्तार किया है जबकि फरार आरोपी गुरप्रीत सिंह गोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।