ताज़ा खबरपंजाब

ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने BBA, फैशन डिजाइनिंग, कॉमर्स और आर्ट्स में पूरे पंजाब भर में पहला स्थान हासिल किया

जालंधर, 09 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने एक बार फिर बुलंदियों को छूने की अपनी परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाते हुए सफलता एवं कीर्ति का परचम फिर से लहराया है। राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका OPEN द्वारा BEST COLLEGES ISSUE 2022 द्वारा किए गए सर्वेक्षण मे कॉलेज में यहां एक तरफ बीबीए फैशन डिजाइनिंग कॉमर्स अथवा आर्ट्स में पंजाब भर में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के श्रेष्ठ संस्थानों में भी अपना नाम दर्ज करवाया है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे एजुकेशन के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के सुनहरे एवं सुखद भविष्य के लिए उनको अधुनातन टेक्नोलॉजी एवं श्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करते हुए युवा पीढ़ी के सपनों में इंद्रधनुषी रंग भरना ही हमारा मूल मंतव्य है। उन्होंने बताया कि विभिन्न कोर्सेज के पंजाब में प्रथम स्थान हासिल करने के साथ ही फैशन डिजाइन में हमारा कॉलेज उत्तर भारत में तीसरे स्थान पर कॉमर्स में कॉमर्स में आठवें स्थान पर बीबीए एवं आर्ट्स में नौवें स्थान पर रहा है। बीबीए में हमारा कॉलेज जालंधर में प्रथम स्थान पर एवं पंजाब में तीसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम कॉलेज के सर्वपक्षीय विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button