ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर वेस्ट में घर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ : मोहिंदर भगत

जालंधर 9 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : केंद्र सरकार ने इस वर्ष 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने की घोषणा की है। देश भर में इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। जालंधर में 13 अगस्त से इसकी शुरुआती की जाएगी। हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत को लेकर आज प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत की अध्यक्षता में भाजपा जालंधर वेस्ट कार्यालय में बैठक की गई । मोहिंदर भगत ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। भगत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वो अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराएं। आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त, 2022 की अवधि में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की जा रही है। इससे लोगों में देशभक्ति का जुनून बढ़ता जा रहा है। मोहिंदर भगत के नेतृत्व में पांच हजार तिरंगों का वितरण किया गया । इस मौके पर उपस्थिति में मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को झंडे वितरित किए गए। इस अवसर मंडल अध्यक्ष दविंदर भारद्वाज,सौरभ सेठ,राकेश राणा,गौरव जोशी,सोनू चौहान,रमेश महाजन,राकेश भोला,गोपाल संगम,पूरन भारती,मोहित सूफी,हरीश आनंद,राजिंदर कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button