जालंधर, 07 अगस्त (कबीर सौंधी) : लुटेरों से परेशान हो चुके जालंधर शहर में लुटेरों ने फिर से अपना दबदबा दिखाते हुए यूके बैंक को लूट कर ये साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस नाम का कोई डर – भय शहर में नहीं है उक्त तीखी टिप्पणी राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन और सोसाइटी के चेयरमैन राजा ने शहर में घटित हुई डकैती की बड़ी घटना पर की।
राजा ने कहा कि शहर में पुलिस कमीशनर, चार डीसीपी, 6 एडीसीपी व अनेको SHO होने के बावजूद बैंकों में सरेआम लूट जारी है जिसकी सीधी ज़िम्मेवारी उच्च पुलीस अधिकारियों की है जिन पर तुरंत प्रभाव से सरकार इन पर कारवाई करे। राजा ने कहा कि जालंधर पुलिस द्वारा लगाए जाते नाके असल में सिर्फ़ चालान काटने के लिए लगाए जाते है न कि लुटेरों को पकड़ने के लिए।