ताज़ा खबरपंजाब

ट्रांसफार्मर के नजदीक पानी से भरे गड्ढे में आया करंट, 11वीं के छात्र की दर्दनाक मौत

जालंधर, 24 जुलाई (कबीर सौंधी) : देर रात हुई वर्षा बाग कर्म बख्श, ढन्न मोहल्ला में रहने वाले 11वीं के छात्र के लिए जानलेवा साबित हुई। रात 11 बजे रेलवे रोड पर बरसाती पानी में करंट आने से बाइक पर जा रहे लाडोवाली रोड स्थित स्कूल में पढ़ने वाले सरताज सिंह की मौत हो गई। सरताज घर से कुछ सामान लेने निकला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल में भिजवाया।

दुर्घटना के बाद सरताज के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सिविल अस्पताल में बदहवास मां मृत बेटे के मुंह में सांस भरकर उसमें जान फूंकने का प्रयास करती रही। वह कहती जाती, उठ पुत्त घर चलिए…। इसे देखकर हर किसी की आंख नम हो गई।

वहां पास ही स्थित ट्रांसफार्मर में करंट आने से पानी में भी करंट था। इससे गड्ढे में गिरे सरताज को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। देर रात उसके स्वजन मौके पर पहुंचे। मामले की जांच कर रहे एएसआइ जसविंदर सिंह ने बताया कि स्वजनों के बयान पर अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वर्षा के दौरान करंट लगने से किसी की मौत हुई है। इससे पहले भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button