चंडीगढ़, 21 जुलाई (ब्यूरो) : एक टीवी शो के दौरान भगवान वाल्मीकि पर टिप्पणी करने वाले अभिनेता राणा जंग बहादुर को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। पंजाबी फिल्मों में कॉमेडियन और विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर राणा की जमानत याचिका हाईकोर्ट के जस्टिस सरबजीत सिंह धालीवाल ने खारिज कर दी है। उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।
भगवान वाल्मीकि पर टिप्पणी करने के बाद जब वाल्मीकि समुदाय ने इसका विरोध शुरू किया था, उस वक्त भी राणा जंग बहादुर ने अग्रिम जमानत याचिका जालंधर कोर्ट में लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अंग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए जांच में शामिल होने के लिए कहा था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जब दोबारा कोर्ट में पेश किया था तो कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
बता दें कि जब पंजाबी फिल्मों के अभिनेता राणा जंग बहादुर सिंह ने एक टीवी शो के दौरान भगवान वाल्मीकि पर टिप्पणी कि थी, जिस वजह से पूरे पंजाब में उनके खिलाफ विरोध हुआ। वाल्मीकि समुदाय ने जालंधर में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन पुलिस कई दिनों तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
इसके बाद वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने सांकेतिक धरने लगा कर पुलिस को टाइम देते करते हुए चेताया था कि यदि राणा जंग बहादुर को गिरफ्तार न किया तो वह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस अधिकारियों ने राणा की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत करवाया था।
जेल जाने से पहले कोर्ट के बाहर मांगी थी माफी
कोर्ट ने जब राणा जंग बहादुर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा तो उन्होंने कोर्ट के बाहर आकर समाज से माफी मांगी थी। मीडिया से रुबरू होकर उन्होंने कहा था कि उनसे गलती हो गई है। वह समुदाय से और सभी लोगों से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा था कि वह एक छोटे से कलाकार हैं। लोगों को हंसाकर उनके जीवन में खुशियां बिखेरते हैं। उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी गलती को माफ कर देंगे।