पंजाब, 20 जुलाई (ब्यूरो) : भारत-पाक सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव भकना में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ में दो गैंगस्टर ढेर कर दिए गए है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे से चल रही मुठभेड़ के करीब 6 घंटे बाद शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फाॅर्स ने मार गिराया।
ये दोनों शार्प शूटर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल थे और इन्होने ही सिद्धू पर सबसे पहले गोलियां चलाई थी। इस दौरान पुलिस ने 2 किलोमीटर का एरिया सील कर रखा था। डीजीपी गौरव यादव ने इस पुरे घटनाक्रम के बाद बताया कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में टास्क फाॅर्स आरोपियों का पीछा कर रही थी।
आज इस इलाके में कुछ समाज विरोधी गतिविधियों का पता चला तो पंजाब पुलिस के जवान तुरंत चौकस हुए और गांव भकना में इन शार्प शूटरों को घेर लिया। लंबे संघर्ष के बाद दो गैंगस्टर मार गिराए गए। इनके कब्जे से एक AK-47 और एक पिस्तौल बरामद की गई है।