जालंधर, (कबीर सौंधी/बादल गिल) : संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर बवाल जारी है। बता दें कि सिमरनजीत सिंह ने भगत सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें सिमरनजीत सिंह मान ने भगत सिंह को आतंकवादी करार दिया था। वह भगत सिंह की कुर्बानी से मिले वोट के हक से वह सांसद चुने गए, उन्हीं भगत सिंह को आतंकवादी कह रहे हैं। सिमरनजीत मान के इसी बयान पर समाज सेवी और राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन के संस्थापक राजा ने प्रतिक्रिया दी है।
राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन के संस्थापक राजा ने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि भगत सिंह को पूरा देश शहीद मानता है और उन्हीं के कारण देश को आजादी मिली थी। राजा ने कहा कि आजादी का आनंद भगत सिंह की बदौलत ही मिला है। इस दौरान कंग ने सांसद सिमरनजीत मान पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत मान को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। राजा ने कहा कि लोगों ने सिमरनजीत मान को सांसद चुनकर बहुत बड़ी गलती कर ली है।