ताज़ा खबरपंजाबराष्ट्रीय

मचा हडकंप, केन्द्रीय मंत्री गडकरी का ‘लेटर बम’, टोल नाके और RTO चेक-पोस्ट नाके अवैध वसूली के बने अड्डे

दिल्ली (ब्यूरो) : केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की एक चिट्ठी ने मप्र सरकार में हडकंप मचा दिया है। महाराष्ट्र नागपुर के बीजेपी महामंत्री के हवाले से लिखी गई इस चिट्ठी में एमपी के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का दावा किया गया है। चिठ्टी में लिखा गया है कि RTO चेक-पोस्ट पर अंडरलोडिड गाड़ियों के सभी वैध दस्तावेज होने के बाबजूद अवैध वसूली हो रही है। जिससे प्रदेश बदनाम हो रहा है।मध्यप्रदेश में चेक पोस्ट नाके क्या वाकई अवैध कमाई के बड़े अड्डे बन गए है? यह लाख टके का सवाल केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चिट्ठी के बाद और ज्यादा गूंजने लगा है। दरअसल महाराष्ट के पूर्व नागपुर क्षेत्र से बीजेपी महामंत्री जेपी शर्मा ने गडकरी से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने मप्र में RTO की देखरेख में चल रहे चेक-पोस्ट में गड़बड़ियों की शिकायत की गई।

इसी का हवाला देते हुए गडकरी ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के नाम पत्र लिखा। जिसमें एंट्री चेक पोस्ट पर गाडी के सारे कागजात ठीक पाए जाने पर और गाड़ी अंडरलोड पाए जाने पर किसी भी प्रकार की एंट्री भरने का प्रावधान नहीं है। फिर भी ट्रक ड्रायवर्स एवं मालिकों को परेशान करने जैसी बातों का जिक्र है। सीएम और परिवहन मंत्री को भी कॉपी गडकरी की इस चिट्ठी से सूबे में हडकंप मच गया है। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के नाम लिखी चिट्ठी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह के नाम भी संबोधित है। पत्र में लिखा गया है कि टोल नाकों और RTO चेक पोस्ट पर जमकर अवैध वसूली हो रही है। ऐसी शिकायत के संबंध में पहले भी ध्यान दिलाया गया, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। गडकरी ने लिखा है कि ऐसी गतिविधियों से मध्यप्रदेश का नाम ख़राब हो रहा है। लिहाजा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाने की जरुरत है। पत्र के जरिये गडकरी ने सीएम और परिवहन मंत्री दोनों से निवेदन किया है कि वह स्वयं इस मामले सख्त और उचित कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button