जालंधर, 19 जुलाई (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के जनरलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन एवं थिएटर एंड स्टील क्राफ्ट विभाग के संयुक्त प्रयास से ‘एंकरिंग एंड स्टेज क्राफ्ट’ विषय पर 3 सप्ताह की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने हुनर को तलाशने एवं तराशने के लिए जहां एक तरफ टी.वी. एवं स्टेज पर विभिन्न कार्यक्रमों के अनुसार मंच संचालन की तकनीक को जाना। वहीं दूसरी तरफ स्टेज पर जाने के लिए प्रोग्राम के अनुसार वेशभूषा, मेकअप का क्या महत्व है यह भी जाना। प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में बहुमुखी प्रतिभा वाले विद्यार्थी ही जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं,
विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाली युवा पीढ़ी आज सोशल मीडिया में भी ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे हैं और उसके लिए एंकरिंग, भावाभिव्यक्ति एवं विषय के अनुसार बात कहनी बहुत जरूरी है और ‘एंकरिंग एवं स्टेजक्राफ्ट’ स्किल एनहैंसमेंट की कक्षाएं निश्चित रूप से विद्यार्थी का मार्गदर्शन करेंगी। श्री विजय शायर, मैडम आशिमा सोपत्त एवं मैडम सुरभि टंडन ने विद्यार्थियो को औपचारिक और अनौपचारिक एवं कार्यक्रम की मांग के अनुसार अनौपचारिक मंच संचालन का अंतर समझाया विद्यार्थियों को स्टेज डिजाइन प्रकाश का महत्व मेकअप एवं वेशभूषा की सार्थकता के बारे में समझाया। किसी कार्यक्रम के निर्माता की क्या भूमिका होती है उस सारी प्रक्रिया से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।