अमृतसर, 17 जुलाई (साहिल गुप्ता) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर आ रही है। अमृतसर उत्तर क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर WhatsApp फोन कर हजारों रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर के थाना सिविल लाइन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने व्हाट्सएप मोबाइल के जरिए कई लोगों को फोन किया है। काल करने वाले ने नंबर के अकाउंट पर पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की फोटो भी लगा रखी है।
मामले की जांच साइबर सेल ने शुरू कर दी
शिकायत के बाद इस मामले की जांच साइबर सेल ने शुरू कर दी है। डीसीपी मुखविंदर सिंह ने कहा है कि आरोपियों का पता लगाकर जल्द काबू कर लिया जाएगा। मजीठा रोड निवासी अंशुमन खन्ना ने सिविल लाइन थाने की पुलिस को बताया कि वह ग्रीन एवेन्यू स्थित आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के कार्यालय में कामकाज देखते हैं।
कुछ दिन पहले सिमरप्रीत सिंह नाम के युवक ने उन्हें फोन करके बताया कि एक वाट्सअप नंबर से पूर्व आईजी व आप के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की फोटो लगाकर उससे 20 हजार रुपये मांगे हैं। काल व मैसेज भेजने वाले ने उसे बताया था कि वह कई लोगों से पैसे वसूल भी चुका है।
इस बारे में जब विधायक को पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान, डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर केस दर्ज करने की मांग की थी। जिस मोबाइल नंबर से लोगों को काल कर पैसों की मांग की जा रही है, वह सेवा में नहीं है। जबकि ट्रू कालर पर यह सुरेश पंसारी नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। मामला आप विधायक के साथ जुड़ा होने के कारण पुलिस गंभीरता से इसकी जांच में जुट गई है।