जालंधर, 10 जुलाई (कबीर सौंधी) : पंजाब सरकार ने काम में लापरवाही बरतने के कारण चार अधिकारियों को सस्पैंड कर दिया। सरकार ने कहा है कि किसी भी अधिकारी ने अगर काम की क्वालिटी से खिलवाड़ करते दिखा तो उसे सीधे सस्पैंड कर डिसमिस करने की कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सरकार के डिपार्टमेंट आफ पब्लिक वर्क्स (PWD) के प्रिंसीपल सैक्रेटरी अनुराग वर्मा ने PWD के चार इंजीनियरों को सस्पैंड कर दिया है। इन चारों इंजीनियरों पर आऱोप है कि इन्होंने बारिश के दौरान होशियारपुर में रोड बनवा दी, जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
होशियारपुर जिले में बारिश के दौरान रोड बनाए जाने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से सब डिवीजन इंजीनियर तरसेम सिंह, जूनियर इंजीनियर विपन कुमार, जूनियर इंजीनियर परवीण कुमार और जूनियर इंजीनियर जसबीर सिंह को सस्पैंड कर दिया गया है।