जालंधर, 29 जून (कबीर सौंधी) : पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार वीआईपी लोगों को गैंगस्टरों के द्वारा फिरौती मांगने के फोन कॉल आ रहे है। वहीं अब जालंधर नार्थ के पूर्व विधायक केडी भंडारी को भी फिरौती के लिए कॉल आई है। मिली जानकारी के मुताबिक केडी भंडारी को विभिन्न नंबरों से कॉल करके 5 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी।
25 जून को आई थी केडी भंडारी को कॉल
केडी भंडारी ने पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी है। जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कनाडा के रहने वाले युवक जतिन्द्र सिंह उर्फ सोनू को केस में नामजद कर लिया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरण तेजा ने बताया कि पूर्व विधायक केडी भंडारी ने शिकायत दी थी कि 25 जून की शाम को उन्हें व्हाटसएप्प कॉल आई थी।
युवक ने खुद को गोल्डी बराड़ का बताया आदमी
इस कॉल में युवक ने खुद को गोल्डी बराड़ का आदमी बताते हुए उनसे 5 लाख रूपए की फिरौती मांग की। इसी के साथ युवक ने उन्हें फोन पर धमकाया और कहा कि अगर वे चाहते हैं कि उनके साथ कुछ गल्त न हो तो 12 बजे तक 5 लाख रूपए का इंतजा़म करें और उनका बताए गए अकाउंट में जमा करवा दें। युवक ने फोन पर कहा कि अगर रूपए न दिए तो हश्र बुरा होगा।
पुलिस ने आरोपी जतिन्द्र सिंह को किया नामजद
डीसीपी तेजा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान केडी भंडारी को पिछले तीन चार दिनों में विभिन्न नंबरों से आई कॉल को उन्होंने टैक्नीकल तरीके से चैक करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जांच दौरान पुलिस द्वारा जतिन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र साधु सिंह वासी गांव घुद्दोवाल, फिरोज़पुर को नामजद किया है। डीसीपी तेजा ने बताया कि आरोपी जतिन्द्र सिंह कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के लैंगली का रहने वाला है। आरोपी जतिन्द्र सिंह साल 2022 में कुछ समय के लिए जालंधर आया था।