ताज़ा खबरपंजाब

ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

गुरदासपुर, 29 जून (ब्यूरो) : पंजाब में सीएम भगवंत द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत कई मामले सामने आ चुके है। हाल ही में चंड़ीगढ़ में आईएएस अधिकारी संजय पोपली का मामला सामने आया है। लेकिन आज एक और अधिकारी का मामला सामने आया है।

ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर पर रिश्वत लेने का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर एवं पठानकोट जिले की ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर पर रिश्वत लेने के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि बबलीन कौर ने ड्रग लाईसैंस जारी करने के एवज में लाखों रुपये की रिश्वत मांगी हैं। यह कारवाई मुख्यंत्री भगवंत मान द्वारा जारी की गई एंटी क्रपशन हैल्पलाईन पर दी गई शिकायत के आधार पर की गई।

मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर मिली थी शिकायत

न्यू अमृतसर क्षेत्र में रहने वाली बबलीन कौर के घर पुलिस छापामारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने घर में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में छिपी हुई थीं। खबर मिलते ही पुलिस ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर बबलीन कौर को गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल स्टोर संचालक को लाइसेंस जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

बता दें कि, बबलीन कौर पर आरोप है कि उनके अधीनस्थ कार्यरत एक दर्जा चार कर्मचारियों ने मेडिकल स्टोर संचालक को लाइसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि दर्जा चार कर्मचारी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बबलीन का नाम लिया है। पुलिस बबलीन को कुछ देर बाद अमृतसर के सिविल अस्पताल लाएगी, जहां उनका मेडिकल करवाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button