जालंधर, 27 जून (धर्मेन्द्र सौंधी) : पंजाब में केंद्र सरकार की सेना में भर्ती अग्नीपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी। वहीं सोमवार को कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में सत्याग्रह किया है। देहात जिला मुख्यालयों पर धरने के तहत कांग्रेस की जालंधर शहरी इकाई ने तहसील कंपलेक्स के सामने धरना दिया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस योजना को वापस लिया जाए। कांग्रेस के जिला प्रधान बलराज ठाकुर, पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, पूर्व विधायक सुशील रिंकू, समेत कई बड़े नेता इस धरने में शामिल हुए।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह योजना सेना को कमजोर करने वाली है। इससे युवाओं को कोई बड़ा लाभ नहीं होगा। देश की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर सभी पक्षों का विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी युवाओं के साथ खड़ी है और हर हाल में उनके साथ खड़ी रहेगी।