लुधियाना, 24 जून (ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना में एसटीएफ पुलिस ने चाय कारोबारी का काम करने वाले युवक को काबू करके लग्जरी कारें, ड्रग मनी और ड्रग बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है। आरोपी ने नशा तस्करी से कई अवैध संपत्तियां बनाई हुई हैं। एसटीएफ लुधियाना के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी। आरोपी आकाश चोपड़ा उर्फ हनी निवासी मोहल्ला गुरमेल पार्क, टिब्बा रोड़ निवासी लंबे समय से नशा तस्करी का कारोबार करता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अभी भी नशा तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा है।
तालाशी दौरान आरोपी से हेरोइन बरामद
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ने आज अपनी एक्टिवा पर सवार होकर ताजपुर रोड़ की तरफ से वर्धमान चौक होते हुए ग्राहकों को हेरोइन सप्लाई करने मोती नगर जाना है। पुलिस ने आकाश चोपड़ा को ग्लाडा कम्युनिटी क्लब सेक्टर 39 एरिया के पास काबू कर लिया। आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसकी एक्टिवा से पुलिस को 250 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रिक कंडा और प्लास्टिक के पाउच बरामद हुए।
पूछताछ के बाद 8 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद
पुलिस ने आकाश चोपड़ा से पूछताछ की और उसके घर मोहल्ला गुरमेल पार्क लेकर गए तो आरोपी ने अलमारी में रखी 800 ग्राम हेरोइन और 8 लाख रुपए की ड्रग मनी मिली। इसी के साथ आरोपी के कई अन्य ठिकानों पर भी छापामारी करके हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने कुल 2 किलो 50 ग्राम हेरोइन आरोपी से बरामद की है।
लग्जरी गाड़ियों पर लगाए थे वीआईपी नंबर
एसटीएफ टीम ने आकाश से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौकीन है। आरोपी के ठिकानों पर जब पुलिस ने रेड की तो कई लग्जरी गाड़ियां, जो आरोपी ने ड्रग तस्करी करके खरीदी थीं, पुलिस ने मिलीं। आरोपी की सभी गाड़ियों के नंबर भी वीआईपी थे। एसटीएफ ने आरोपी से 8 कारें, 3 मोटर साइकिल और तीन स्कूटर बरामद किए हैं। लग्जरी गाड़ियों में फॉर्च्यूनर, स्विफ्ट, एसेंट, मर्सीडीज, लांसर कार मिली है। तीन अन्य कारें, जिनमें स्विफ्ट, ऑल्टो और जिप्सी भी मिली हैं।
किसी समय चाय की दुकान चलाता था आरोपी
कचहरी में किसी समय अपने पिता के साथ चाय की दुकान चलाने वाला आकाश आज इतना बड़ा ड्रग तस्कर बना जाएगा, किसी को पता नहीं था। आकाश की बिगड़ती संगत देखकर उसके पिता ने उसे और उसकी पत्नी को बेदखल किया हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह करीब 7-8 वर्षों से ड्रग तस्करी का कारोबार कर रहा है। अभी वह जमानत पर बाहर आया हुआ था।
खुद नशे का आदि आरोपी
आरोपी खुद नशा करने का आदी है। नशा बेच कर जितनी कमाई होती थी, उसे 10 प्रतिशत ब्याज पर लोगों को दे देता था। पुलिस के मुताबिक, अदालत में पेश करके आरोपी द्वारा ड्रग तस्करी से बनाई गई संपत्ति, गाड़ियों और बैंक खातों को फ्रीज करवाया जाएगा। आरोपी को अदालत में पेश कर 27 जून तक का रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पता चल सके कि आरोपी के और कितने साथी हैं।