क्राइमताज़ा खबरपंजाब

जालंधर पुलिस ने पलविंदर पिंदा निहालूवालिया गैंग के 19 गैंगस्टर किए काबू , 11 हथियार, वाहन तथा विदेशी करंसी भी बरामद

जालंधऱ, 24 जून (कबीर सौंधी) : देहात पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पलविंदर पिंदा निहालूवाला गैग के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी करंसी बरामद की है। SSP स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पिंदा अपनी गैंग के साथ देहात एरिया में आ रहा है। पुलिस ने रेड करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। SSP ने कहा कि पिंदा पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वह नाभा जेल ब्रेक में भी शामिल था और उसने पंजाब पुलिस के ASI की जालंधर के हवेली के पास हत्या की थी। उसका गैंग राज्य में लूटपाट से लेकर हर तरह के गलत कामों में संलिप्त था।

गिरफ्तार किए शूटरों की सूचि

SSP स्वप्न शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निहालूवालिया गैंग के गिरफ्तार किए गए 13 शूटरों में सुनील मसीह उर्फ जीना, रविन्द्र उर्फ रवि, प्रदीप सिंह, मनजिन्द्र सिंह उर्फ शवी, सुखमैन सिंह उर्फ शुब्बा, साभी वासी लोहियां, संदीप उर्फ डल्ली, मेजर सिंह, अप्रैल सिंह उर्फ शेरा, बलविन्द्र सिंह उर्फ गुड्डा, सुलिन्द्र सिंह वासी नकोदर, जालंधर, सतपाल उर्फ सत्ता वासी मखु फिरोज़पुर, दविन्द्र पाल उर्फ दीपू, सतवंत सिंह उर्फ जग्गा वासी शाहकोट का शामिल हैं।

पंजाब पुलिस के तीन ब्लाइंड केस भी हुए ट्रेस

SSP ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न शहर जालंधर, कपूरथला, फिरोज़पुर, तरनतारन, बठिंडा में 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं। आरोपियों पर हाईवे रॉबरी, हत्या के प्रयास, कत्ल, जब्री वसूली केसों में संलिप्त है। इनकी गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस को तीन ब्लाइंड केस भी ट्रेस हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button