जालंधर, 23 जून (कबीर सौंधी) : पंजाब में पुलिस की ढिलमुल कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोर चोरी हत्या व लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं। वहीं, पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमृतसर-जालंधर हाईवे पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि करतारपुर के पास बुधवार देर रात सीआरपीफ कैंप के सामने मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने गन पॉइंट पर एक परिवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी अनुसार, जालंधर के पार्षद शैरी के रिश्तेदार जोकि कोलकाता से पंजाब आए हुए थे और श्री हरिमंदिर साहिब से माथा टेककर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया, जिसे वह बदली करने लगे तो इतने में वहां पर तीन लोग आ धमके। उन्होंने कहा कि वह उनकी मदद कर देते हैं। पहले उन्होंने मदद की, फिर कहा कि कुछ बख्शीश दे दो। कार में सवार एक व्यक्ति ने उन्हें 200 रुपए दे दिए। फिर लुटेरे कहने लगे कि यह कम है। इस पर कार में सवार व्यक्ति ने 100 रुपए औऱ दे दिए। इसके बाद लुटेरों ने पिस्तौल निकाल ली। एक लुटेरे ने कार की चाबी निकाल ली। लुटेरों ने कार में सवार मर्दों को गन पॉइंट पर ले लिया। जिसके बाद लुटेरों ने कार में सवार महिलाओं से सोने के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने एरिया में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पीड़ित परिवार ने बताया कि लूटने वाले तीन लोगों में एक सरदार भी था। सभी ने शराब पी रखी थी।