जालंधर, 21 जून (कबीर सौंधी) : भारत में योग की परंपरा हजारों साल से चली आ रही है महर्षि पतंजलि द्वारा रचित योगसूत्र के रचना से भी पहले से और भगवान शिव को पहला आदियोगी माना गया है और इस जीवनदायिनी क्रिया को संयुक्त राष्ट्र संघ में भी 2014 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देकर हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में मनाया जाता है ,जो हम भारतीयों के लिए बहुत गर्व का विषय है ।
विश्व योगा दिवस के संदर्भ में आज भारतीय स्टेट बैंक की जालंधर क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय ने आदर्श नगर स्थित गीता मंदिर में एक योगा का शिविर लगाया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षको से योग की महत्ता को समझा और विभिन्न प्रकार के योग क्रिया का अभ्यास किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधिका श्रीमती अनुपमा शर्मा ने लोगों को संबोधित किया और कहा योगा हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है यह हमें ऊर्जा देता है हमारे शरीर को स्वस्थ और निरोग रखता है रोगों से उबरने में हमारी मदद करता है और शारीरिक रूप से हमें स्वस्थ रखने के साथ ही मानसिक रूप से सशक्त बनाता है हर व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए ।
भारतीय योग संस्थान के शिक्षकों ने योग शिविर में आए हुए लोगों से उनके योगा से हुए स्वास्थ्य लाभ को भी साझा किया और लोगों को प्रेरणा देते हुए कहा स्वस्थ जीवन चाहिए तो योगा को नियमित रूप से करना होगा तभी हम आज कल के भागदौड़ वाली जिंदगी का सामना अच्छे तरीके से कर सकते हैं और दवाइयों अस्पतालों के चक्कर में बच सकते हैं l इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शिविर में भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधिका श्रीमती अनुपमा शर्मा ,मुख्य प्रबंधक श्री विनीत चोपड़ा, श्री जतिंदर मोहन कालिया, श्री संजीव चौधरी,श्री संजय पांडे और शाखा प्रबंधक श्री पवन बस्सी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जबकि भारतीय योग संस्थान के योग प्रशिक्षक श्री नितिन कपूर, श्री हर्ष यादव और श्री वरिंदर उपस्थित रहे और योग शिविर का मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर इनके अतिरिक्त श्री दविंद्र अरोरा , श्री गौरव बस्सी उपस्थित थे। भारतीय योग संस्थान की तरफ से विशेष मार्गदर्शन श्री कमल अग्रवाल ने किया।