ताज़ा खबरभारतहरियाणा

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान : 4 साल देश की सेवा करने के बाद अग्निवीरों को गारंटी के साथ सरकारी नौकरी देंगे

हिसार, 21 जून (ब्यूरो) : देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। इस बीच युवाओं की दुविधा को देखते व समझते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट लिखा कि मैं घोषणा करता हूं कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।

प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हरियाणा के युवक दिल्ली जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी युवक केंद्र सरकार से अपने निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब तक हुए प्रदर्शनों के दौरान पलवल, महेंद्रगढ़ और जींद में आगजनी की घटनाएं हुईं। हिसार में रोड जाम करने पर 100 से ज्यादा युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने ट्वीट किया कि तीनों काले कानूनों की तरह अग्निपथ योजना के खिलाफ भी सभी को एकजुट होकर आंदोलन करना चाहिए। इनेलो अग्निनपथ योजना के खिलाफ महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगी और इसके खिलाफ जन आंदोलन करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button