ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर में हंगामा, लुधियाना में बवाल: रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़; पुलिस पर पथराव, कई गिरफ्तार, नेशनल हाईवे जाम 17 ट्रेनें रद्द

जालंधर/लुधियाना, 18 जून (ब्यूरो) : अग्निपथ योजना को लेकर शुरू हुए बवाल के बीच पंजाब में आज जमकर हंगामा और बवाल हुआ। जालंधर और लुधियाना में सैकड़ों युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। लुधियाना में युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की। युवक डंडे और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे। उन्होंने पहले स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ और फिर अंदर आकर स्टॉलों और सरकारी ऑफिस में तोड़फोड़ की।

इस दौरान युवाओं ने पुलिस पर पथराव भी किया। इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी भी माहौल तनावपूर्ण है। वहीं माहौल को देखते हुए जॉइंट सीपी रवचरण बराड़, सभी थानों के एसएचओ मौके पर पहुंच गए हैं।

जगराओं पुल की तरफ कूच

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी जगराओं पुल की तरफ कूच कर रहे हैं। जिसको लेकर पुल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा भी मौके पर पहुंचेंगे। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवों कैमरों से आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है।

ये ट्रेनें रद्द

वहीं उत्तर रेलवे ने मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली कुल 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इन ट्रेनों में 13258 आनंद विहार टी.- दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार टी- भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 13484 डेली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15657 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, 14006 आनंद विहार टी- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द हो गई है।

12562 नई दिल्ली-जयनगर एसएस एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस, 15622 आनंद विहार टी- कामाख्या एक्सप्रेस, 12312 कालका-हावड़ मेल, 13010 योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा एक्सप्रेस, 12370, देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस और 14224 वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस शामिल है।

यात्रियों के लिए बड़ी दिक्कत

बड़ी संख्या में ट्रेनों का इस तरह रद्द होना यात्रियों के लिए बड़ी दिक्कत है। लोगों की माने तो अब उन्हें निजी टैक्सियों या बसों में गांव जाना पड़ेगा। वहीं प्राइवेट बस चालक भी ट्रेनें कैंसिल होने के बाद लोगों की मजबूरी की खूब फायदा उठा मनमर्जी के दाम वसूलते हैं। लुधियाना स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विरोध के कारण शनिवार को अभी कई और ट्रेनों के रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button