जालंधर, 16 जून (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान समीर कपूर से सपरिवार से पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने सभी मां भक्तो को कहा कि क्रोध व्यक्ति को खत्म कर देता है। हमें अपने जीवन में क्रोध को नहीं लाना चाहिए, क्योंकि क्रोध से व्यक्ति अपने सभी रिश्ते नाते भूल जाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर का नाश होता है। वहीं रिश्ते नाते पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमे अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए। फिर ही व्यक्ति धर्म को अपना सकता है, व्यक्ति को क्रोध पांच मिनट के लिए आता है। इस पांच मिनट से ही व्यक्ति सभी कुछ खत्म कर लेता है। नवजीत भारद्वाज ने आगे फरमाया कि मानव जीवन परम दुर्लभ है।
जहां आज जगत में कामधेनु गाय, कल्पवृक्ष, चिंतामणी और देव दर्शन का मिलना सुलभ नहीं है, लेकिन फिर भी जप-तप से कोई व्यक्ति इसे हासिल कर सकता है पर मानव जीवन किसी-किसी को ही पुण्य से ही प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि अनंत जन्मों के पुण्यों का संचय होता है, तब हमें ये दुर्लभ मानव जीवन मिलता है। इस मानव जीवन का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। देवता भी इस मानव जीवन को पाने के लिए तरसते रहते हैं क्योंकि पशु और देव यानि से मोक्ष नहीं पाया जा सकता, सिर्फ मनुष्य जीवन में मोक्ष के दरवाजे खुले हैं।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, रोहित भाटिया, मोहित बहल, मुनीश शर्मा,राकेश प्रभाकर,गोपाल मालपानी, बावा जोशी, ओमकार सिंह,राकी, समीर चोपड़ा, अश्विनी शर्मा, विक्रांत शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित बहल, पंकज, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, सुरेंद्र सिंह, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, चंद्रशेखर, सुरेंद्र शर्मा,अमित कुमार, सुदेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, संजीव शर्मा, राजेश महाजन, मानव शर्मा,राकेश शर्मा, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय,
मनी, बावा खन्ना, रवि कुमार, सौरभ, रोहित बहल, शाम लाल, जोगिंदर सिंह, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी,साहिब, राजीव, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक ,पंकज,प्रवीण , पप्पू सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया।