फगवाड़ा 12 जून (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने पर कपूरथला में आयोजित सेवा, सुसाशन और गरीब कल्याण रैली में शामिल होने के लिए फगवाड़ा से सैंकड़ों भाजपा वर्करों का जत्था युवा भाजपा नेता आशु सांपला के नेतृत्व में स्थानीय गुरू हरगोबिन्द नगर स्थित ब्लड बैंक के नजदीक से रवाना हुआ। इस दौरान नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारों के मध्य वार्तालाप में आशु सांपला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने विगत आठ वर्ष में ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं जिनकी 2014 से पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। इसमें कश्मीर से धारा 370 का खात्मा, अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण, करतारपुर साहिब का रास्ता खोलना, बाबा साहिब डा. अम्बेडकर से संबंधित पाँच स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित करना, साहिबजादों के महान बलिदान को श्रद्धाँजलि स्वरूप 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाये जाने का ऐलान करना शामिल है।
इसके अलावा मोदी सरकार की अन्य उपलब्धियों में कोविड-19 के दौरान सबसे पहले कोविड वैक्सीन विकसित करके न सिर्फ भारतीयों को मुफ्त में लगाना बल्कि अन्य जरूरतमंद देशों को भी निशुल्क सप्लाई, पंजाब के 1.42 करोड़ लोगों समेत देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन, गरीब आवास योजना के अंतर्गत पंजाब के करीब 1 लाख 12 हजार लोगों सहित देश के 1.22 करोड़ लोगों को पक्के मकान बना कर देना, उज्जवला योजना के द्वारा गरीबों को मुफ्त गैस कनैक्शन, रोजगार गारंटी, आयुष्मान भारत बीमा योजना में पांच लाख तक का फ्री ईलाज, घर-घर शौचालय इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश वासियों के लिए जितना कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिर्फ आठ साल में किया है वह अपने आप में मिसाल है। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के शीर्ष नेताओं के लिए आज प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। कपूरथला के लिए रवाना हुए जत्थे में अन्यों के अलावा पूर्व नगर कौंसिल प्रधान बलभद्र सेन दुग्गल, नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन तेजस्वी भारद्वाज, रमेश सचदेवा, बलविन्द्र ठाकुर, पूर्व पार्षद राजकुमार गुप्ता, अनुराग मनखंड, बीरा राम बलजोत, गुरदीप दीपा, चौधरी मनजीत लाल, सुरिन्द्र चोपड़ा, भारती शर्मा, चंदा मिश्रा, चन्द्रकांता, अंजलि पांडे, रजनी बाला, विनोद पराशर, परविन्द्र घुल्ला, यतिन वोहरा, लक्की सरवटा, प्रवीण धुन्ना, शिब्बू दुग्गल आदि मुख्य तौर पर शामिल थे।
तस्वीर सहित।