लुधियाना 12 जून (ब्यूरो) : पंजाब सरकार की नई आबकारी नीति खिलाफ एकजुट हुए प्रदेश भर के शराब ठेकेदारों ने नई आबकारी नीति का बायकाट करने का एलान किया है। लुधियाना स्थित जालंधर बाइपास के नजदीक एक निजी रिजोर्ट में प्रदेश भर से शराब ठेकेदारों की ओर से एक बैठक की गई। इस मौके पर शराब ठेकेदारों ने दोष लगाया कि प्रदेश सरकार जो काम होना चाहिए वह नहीं कर रही। सिर्फ शराब सस्ती करने पर जोर दे रही है, जिससे प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को घाटा होगा। क्योंकि उन्होंने पहले ही महंगे रेटों पर शराब को स्टाक किया है। सरकार ने स्थानीय स्तर पर एल-1 लाइसेंस भी बंद कर दिए हैं। इससे अब बड़े ठेकेदारों की मनमर्जी चलेगी।
उन्होंने एलान किया कि पंजाब सरकार की नई एक्साइज पालिसी का जमकर विरोध किया जाएगा।शराब कारोबारी कृष्ण देव खोसला एवं विनीत बंगा ने कहा कि इस पालिसी से कई ठेकेदारों का काम बंद हो जाएगा और कई लाख लोगों का रोजगार बंद हो जाएगा। मल्होत्रा रिजार्ट में आयोजित इस बैठक में पांच सौ से अधिक कारोबारियों ने शिरकत की और फैसला किया कि इस पालिसी के अंतर्गत तीस जून के बाद कोई भी नई ठेके के लिए शिरकत नहीं करेगा। इस दौरान इन्द्र बराड़, मनीश कुमार, राजविदर काहलों, अनिल महाजन एवं केडी खोसला मौजूद थे।