नई दिल्ली, 31मई (न्यूज़ 24 पंजाब) :- मशहूर सिंगर मूसेवाला हत्याकांड के प्रमुख आरोपी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने बिश्नोई को तिहाड़ जेल से पूछताछ के लिए ले गई है. लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल के स्पेशल सेल में बंद था. दिल्ली पुलिस को 5 दिन का रिमांड मिला है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए जाने का अंदाजा पहले ही हो गया था. इसलिए उसने सुरक्षा का तिकड़म रचा था. उसके वकील ने पटियाला कोर्ट में याचिका दायर कर बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.याचिका में कहा गया कि जेल में बिश्नोई की जान को खतरा है. याचिका में यह भी कहा गया कि मूसेवाला हत्याकांड के बाद पुलिस जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर सकती है. इसके अलावा विरोधी गैंग द्वारा हमले की बात भी कही गई. वकील ने मांग की थी कि इन सब परिस्थितियों को देखते हुए बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाई जाए.
विक्की हत्याकांड का बदला
मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बरार का करीबी है. पंजाब पुलिस के डीजीपी का कहना था कि यह हत्याकांड गैंगवार जैसा लग रहा है. पंजाब पुलिस का यह भी कहना है कि मूसेवाला की हत्या लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम मधु खेड़ा की हत्या के बदले में किया है. विक्की की हत्या अगस्त 2021 में मोहाली में हुई थी.बिश्नोई गैंग इसका बदला लेना चाहता था. आरोप है कि विक्की की हत्या में शामिल हत्यारे को मूसेवाला ने पनाह दी थी.