जालंधर 29 मई (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा आए हुए सभी मां भक्तों से नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप कर पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा उस वृक्ष के समान है जिसकी टहनियां ब्रह्मा, विष्णु, महेश जो श्रृष्टि का संचालन करता है जबकि पतियां हम सब हैं। इसलिए पेड़ के डाल में लटकी पतियों पर पानी डालने से कुछ नहीं होने वाला है, इसके लिए पेड़ की जड़ में पानी डालने की आवश्यकता होती है। शरीर के अन्दर मौजूद आत्मा परमात्मा का अंश है, इसलिए मनुष्य जीवन की सफलता के लिए पतियों में पानी डालने की जगह परमात्मा रूपी पेड़ में पानी डालने की आवश्यकता है। जिसके बाद ही मानव जीवन का कल्याण संभव है।
नवजीत भारद्वाज ने कहा कि आत्मा अमर है और शरीर नाशवान है। ईश्वर द्वारा दिए गए अनमोल उपहार मानव रूपी शरीर से हर वक्त नेक कार्य करना चाहिए। शांति प्राप्त करने के लिए सत्य की राह पर चलना होगा। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा, गौरव कोहली, गुलशन शर्मा, विक्रम भसीन, अमरजीत सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मधुकर कत्याल,मनीष शर्मा, राजेंद्र कत्याल, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी,राकी, ओमकार,राकेश प्रभाकर,इंद्रपाल छाबड़ा, संजीव शर्मा, राजेश महाजन,रवि कुमार, दिनेश कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा,रीटा जोशी, पंकज उपाध्याय, मुनीश खन्ना, ओंकार,
मानवी जोशी,परिक्षीत,गितेश,जगजीत सिंह, रोहित भाटीया, सुरेंद्र सिंह, परमार्थ गुप्ता,गुनीत,पवन जैसमीन,अिश्वनी शर्मा धूप वाले, ,रोहित बहल,बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा, प्रिंस, ,राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।