
चंडीगढ़, 28 मई (ब्यूरो) : पंजाब सरकार ने निरंतर बड़े फैसले लेकर लोक हितों के लिए काम कर रही है I पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने दिन निकलते ही एक और बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 424 वी.आई.पी. की सुरक्षा मे कटौती कर दी है। जिनसे सुरक्षा वापस ली गई है उनमें राज्य के कई बड़े धार्मिक, राजनीतिक व पुलिस अधिकारी शख्सीयतें भी हैं।
जानकारी के मुताबिक श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केश गढ़ साहिब आनन्दपुर साहिब के जत्थेदार रघबीर सिंह, डेरा राधा स्वामी, अमृतसर, बाबा लक्खा नानकसर कलेरां वाले, जगराओं, मोगा के डेरा दौधर के मुखी बाबा अर्जुन सिंह, बठिंडा के डेरा रूमी के मुखी बाबा सुखदेव सिंह, एस.जी.एल. टैरीटेबल ट्रस्ट, जालंधर के बाबा कश्मीरा सिंह, सिंगर सिद्धू मूसेवाला शिअद के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह ढिल्लों, राज्य के पूर्व डीजीपी पी.सी. डोगरा की सुरक्षा में भी कटौती की है बताया जा रहा है कि सुरक्षा वापस लेने से पहले सरकार ने एक रिव्यू बैठक की थी।
जिसमें इस बात पर विचार विमर्श किया गया था कि क्या 424 लोगों को सुरक्षा की जरूरत है.जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा में कटौती के आदेश जारी किए हैं. सुरक्षा को वापस लिए जाने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस में पहले से ही कर्मचारियों की कमी चल रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की कमी को पूरा करना मुश्किल जा रहा है.आदेशों के मुताबिक जिन सुरक्षा कर्मचारियों को सुरक्षा से हटा दिया गया है उन्हें आज अपनी बटालियनों में जा कर रिपोर्ट करना होगा. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की जा सकती है।