ताज़ा खबरपंजाब

विजीलैंस की टीम ने ASI को 40 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ किया काबू

जालंधर 25 मई (धर्मेन्द्र सौंधी) : जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में थाना एंटी फ्रॉड से ईओडब्ल्यू विंग के एएसआई चरणजीत सिंह को विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया है। चरणजीत ने 40 हजार रुपए की रिश्वत ली थी, जबकि उन्होंने 1 लाख रुपए मांग की थी। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज आर्थिक अपराध शाखा, जालंधर में तैनात ए.एस.आई. चरणजीत सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई. को शिकायतकर्ता मुकेश कुमार निवासी न्यू किचलू नगर, लुधियाना की शिकायत पर पकड़ा है।

शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच कर अपनी शिकायत में बताया कि एक पुलिस शिकायत में उसकी मदद करने के बदले उक्त ए.एस.आई. द्वारा एक लाख रुपए रिश्वत की माँग की गई है परन्तु सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button