दूसरे मासिक लंगर के मुख्य अतिथि बनें विधायक शीतल अंगुराल
कुष्ठ आश्रम में लंगर की सेवा से बड़ा और कोई पूण्य काम नही : शीतल अंगुराल
जालंधर, 15 मई (कबीर सौंधी) : पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र की तरफ से एक नया आयाम स्थापित करते हुए कुष्ठ आश्रम जालंधर में मासिक लंगर की जो शुरुआत पिछले महीने की गई थी इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य संपादक श्रीमती नीतू कपूर ने कहां की जो भी सदस्य या पारिवारिक सदस्य समाचार पत्र के साथ जुड़े है उन सभी के दिल में प्रभु ने लगन लगाई की समाचार पत्र की तरफ से लंगर की शुरुआत होनी चाहिए। तो सब ने हर महीने लगने वाले लंगर की शुरुआत की है जो की हर महीने हर दूसरे शनिवार शाम को कुष्ठ आश्रम में लगाया जाएगा।
इस मौके पर आप के जालंधर वेस्ट से विधायक श्री शीतल अंगुराल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और कहाँ की ऐसी सेवा की भावना बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है क्योंकि लंगर में जरूरम्मद लोगों को बना हुआ खाना खिलाना अपने आप में ही नर और नारायण सेवा के बराबर है। उन्होंने पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार की तरफ से शुरू किये गए लंगर की तारीफ की और सब को मुबारक देते हुए कहाँ की वो हमेशा ही इस कार्य के साथ जुड़े रहेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे, उनकी तरफ से भी लंगर में गुप्त दान भी दिया गया।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आये डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान श्री शिंदरपाल सिंह चाहल, उप चेयरमैन प्रदीप वर्मा,संदीप कुमार, PRO धरमिंदर सोंधी चीफ एडिटर न्यूज़ 24 पंजाब ,सतपाल सेतिया ने भी लंगर में सेवा की और लंगर में होने वाले पूण्य के बारे में बताते हुए कहां की पत्रकारिता के क्षेत्र में पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र ने एक नया आयाम स्थापित किया है ,इसके साथ उन्होंने बाकी पत्रकारों को भी इस पुण्य के काम मे जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
इस मौके पर पंजाब रिफ्लैक्शन परिवार की तरफ से श्री सुनील कपूर, श्री संजीव कपूर, श्रीमती अंजू कपूर श्री नमन कपूर ने भी लोगों को लंगर की महत्ता के बारे में बताया। इस मौके एक दानी सज्जन ने अपना नाम न लेने की शर्त पर इस लंगर में 2100 रु की सेवा दे। श्री रमन मल्होत्रा ने 1100 रु की राशि का दान दिया । प्रमुख समाज सेवक श्री हरनेश शर्मा ने इस मौके पर 1100 रु की लंगर सेवा की। बाकी कुछ सज्जनो द्वारा 500-500 रु का गुप्त दान भी दिया गया। फोटोग्राफी की सेवा भी फोटोग्राफर अश्वनी अरोड़ा द्वारा की गई।
इस मौके पर भास्कर साउंड एवं लाइट के राजीव भास्कर द्वारा लंगर में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस मौके श्री जय देव मल्होत्रा, श्री केवल कृष्ण,सुमेश आनंद, भरत अरोड़ा,हरीश शर्मा,मानव खन्ना,राजीव छाबड़ा,डॉ ज्योति खन्ना, नीरू छाबड़ा,वंदना मेहता,राधा चौहान, सपना मनराय,मीनू बग्गा,लाड़ी ढल्ला, प्रवीन बांसल,उपस्थित थे।