ताज़ा खबरपंजाब

आढ़तियों ने नहीं तोड़ने दिया कोई भी शेड, मण्डी बोर्ड ने शेड तोड़ने में नाकाम

चेयरमैन अरोड़ा पर 25 लाख की रिश्वतखोरी के आरोप

आड़तीयों के आक्रोश से चेयरमैन को पुलिस प्रशासन ने बचाया

 

जालंधर, 13 मई (कबीर सौंधी) : नई सब्जी मंडी मकसूदां में माहौल उस समय गर्मा गया जब मार्किट कमेटी द्वारा ऑकशन फड़ो पर आड़तियों द्वारा सब्जियों को बचाने के लिए बनाई अस्थाई कवर शैडों पर कार्रवाई करते हुए उन्हे गिराना शुरू किया गया। शैडों पर कार्रवाई दौरान डयूटी मैजिस्टेट मनदीप सिंह,डी.एम.ओ.मुकेश कैले,मार्किट कमेटी सचिव सुखदीप सिंह के साथ चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर उपस्थित हुए।
जैसे ही पहली शैड पर डिच चलाई गयी वैसे ही मंडी के आड़ती डिंपी सचदेवा,मोनू पुरी,सोनू पुरी,नन्नी बतरा,सन्नी बतरा,जोहनी बतरा,किशन लाल,सरजू,बीरू, ओमप्रकाश सहित सभी आड़ती एकजुट हो गये व डिच को रोकते हुए कांग्रेसी चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाने शुरू कर दिए व चेयरमैन साथ दो दो हाथ करते हुए उस की सेवा करने लगे तो पुलिस प्रशाशन ने बचा लिया।

इस दौरान आड़तियों के हक में उतरे भाजपा नेता अमित तनेजा के डिच रोकने दौरान चोट भी लगी। मामला भड़कते ही सभी मंडी अधिकारी जिला मंडी कार्यालय में भाग गये व आम आदमी पार्टी नेता दिनेश ढल्ल व शिअद नेता चंदन ग्रेवाल भी आड़तियों के हक में मंडी पहुंच गये। यहा पर प्रशाशन के सामने
आड़ती डिंपी सचदेवा, मोनू पुरी (महासचिव आड़ती ऐसोसिएशन पंजाब भाजपा), सोनू पुरी,नन्नी बतरा,सन्नी बतरा,बीरू,किशन,तरूण,जोहनी बतरा,ओमप्रकाश,सरजू व अन्य ने मौके पर उपस्थित आड़तियों ने कहा कि करतारपुर के दूध कारोबारी राजकुमार अरोड़ा को कांग्रेसी सत्ता दौरान मार्किट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया लेकिन वह पार्टी सेवादार की जगह खुद को मंडी का मालिक समझते हुए डायरेक्ट आड़तियों से महिना वसूली करने लगे जिसकी काफी रिकार्डिग आड़तियों पास मौजूद है व सभी आड़ती रिश्वतखोर चेयरमैन के विरूद्ध ऐफिडेविट देकर कार्रवाई करने को भी तैयार है।

सभी आड़तियो ने डी.एम.ओ.मुकेश कैले व डयूटी मैजिस्टेट मनदीप सिंह को कहा कि मंडी में 200 के लगभग अस्थाई शैड पड़े है लेकिन सभी पर कार्रवाई करने की जगह उन लोगो को ही चेयरमैन ने निशाना बनाना चाहा जिन्होने रिश्वत देने से मना किया।
कवरशैड न होने के कारण किसानो द्वारा लाई हरी सब्जियां कड़ाके की गर्मी में खराब होती है जिस कारण आड़तियों ने अस्थाई कवर शैड खुद अपने खर्च करके बनबाए व इन शैडो को आराम से खोला भी जा सकता है। उन्होने कहा कि विभाग चेयरमैनी पद का दुरूपयोग कर रहे राजकुमार अरोड़ा पर वह कार्रवाई करे जिसके लिए आड़ती पूर्ण परूफ देने को तैयार है। अमित तनेजा ने कहा कि पंजाब में सत्ता परिवर्तन होने के वावजूद कांग्रेसी चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा का कुर्सी मोह नही छूट रहा। आड़ती ऐसोसिएशन पंजाब भाजपा के महासचिव मोनू पुरी ने कहा कि कांग्रेसी चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा पावर न होने के वावजूद आड़तियो को खुद सीधे फोन करके महिना मांगता है व कहता है कि मै 30 लाख देकर चेयरमैन बना हू व मुझे 25 लाख इकटठा करके दो व जितनी चाहे शैडे बनाओ व रिशवत न देने के एवज मे यह सचिव के मार्फत नोटिस निकलवा कर परेशान करता है।

इस मौक़े पर मंडी अधिकारियों व आड़तियों संग भेंट करते हुए आम आदमी पार्टी नेता दिनेश ढल्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार मंडी कारोबारियों से व आम लोगो से धक्केशाही नही होने देगी व उन्होने चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा की रिश्वतखोरी का मामला हाईकमान तक पहूंचाने का सभी को आश्वासन दिया व कहा कि अधिकारी वर्ग भी आड़तियो व किसानो की समस्या को समझे व सभी पर कार्रवाई करने की जगह कुछ पर्सन को टार्गेट न करे। इसके अतिरिक्त आड़तियो को सुविधा देना विभाग का फर्ज है व वह उसे पूर्ण करे उन्होने पार्किग॔ ठेकेदार द्वारा की जा रही गल्त वसूली पर विभाग का ध्यान केंद्रित करते हुए कार्रवाई की मांग की। डी.एम.ओ.मुकेश कैले ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड ऑकशन फड़ो पर कवरशैड जल्दी बनाएगा जिसके लिए विभाग से प्रवानगी आ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button