जालंधर, 10 मई (कबीर सौंधी) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी करीब 2 महीने का समय हुआ है, लेकिन भगवंत मान की सरकार में हर एक वर्ग दुखी है । सरकार का विरोध होना शुरू भी हो गया है । पंजाब के लोगों ने जिन ऊमीदों से आम आदमी पार्टी को एक मौका दिया है, आम आदमी पार्टी उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई । मोहिंदर भगत ने कहा कि बरनाला में शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के आवास के आगे पी.टी.आई. अध्यापकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। अध्यापकों द्वारा नौकरी व रोजगार की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन वहां बेरोजगार अध्यापकों व पुलिस में जबरदस्त झड़प हुई। एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। यहां तक कि कईयों के तो कपड़े भी फट गए। धक्का-मुक्की दौरान कई अध्यापक जख्मी भी हो गए। यह बहुत निंदनीय है क्योंकि जिन्होंने देश के भविष्य को शिक्षित करना है उनकी मांगों की ओर ध्यान ना देकर लाठियां बरसाना बहुत गलत बात है। पंजाब के सभी सरकारी विभागों में से कोई ना कोई विभाग आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ हड़ताल,प्रदर्शन कर रहा है ।
भगत ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है, पंजाब में लोगों की जान-माल की रक्षा नहीं हो रही है । सरेआम गोलियां चल रही है, जिससे कई लोगों की मौत हो गई है । पंजाब की आप सरकार को पंजाब की जनता की जिंदगी की कोई चिंता नहीं है। शहर में हो रही लूट और चोरी की वारदातों से लोग दहशत में है। चोर बेखौफ घूम रहे है उनको पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं लग रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात और हिमाचल प्रदेश के प्रचार में व्यस्त है । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मन्न भगत मोजूद थे।