ताज़ा खबरपंजाब

शिक्षा मंत्री के घर के बाहर हंगामा, बैरीकोड तोड़ आगे बढ़ रहे अध्यापकों को पुलिस ने रोका

बरनाला, 08 मई (ब्यूरो) : पीटीआइ बेरोजगार अध्यापक यूनियन रविवार को शिक्षा मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह मीत हेयर के बरनाला आवास का घेराव करने जा रही थी, बैरीकोड तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे अध्यापकों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो उनकी पुलिस के साथ तकरारबाजी हो गई।

पीटीआइ बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने आरोप लगाया कि शिक्षा व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर वही व्यक्ति है, जो यूनियन के साथ पानी की टैंकियों पर धरने पर बैठते थे और सुबह 4 बजे उठकर यूनियन के धरने में शामिल होते थे।

हमें हमेशा केवल यही कहा जाता था कि जब हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो ,तब मेरी जेब में हरे रंग का पेन होगा तो आपका काम प्राथमिकता के आधार पर होगा। लेकिन अब शिक्षा व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ना तो फोन उठाते हैं और न ही मिलने के लिए समय देते हैं। उन्होंने कहा कि अब ये धरने जारी रहेंगे क्योंकि आम आदमी खास हो गया है।

इसके अलावा पंजाब के कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने भी सरकार के खिलाफ माेर्चा खाेलने की तैयारी कर ली है। यहां आयाेजित एक बैठक में प्रदेश प्रधान बलजिदर सिंह फतेहपुर के नेतृत्व में कंप्यूटर अध्यापकों ने पंजाब सरकार द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों की समस्याओं को हल करने के लिए पैनल मीटिग न देने का विरोध एवं रोष व्यक्त किया। परमिदर घुमाण और महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि कंप्यूटर अध्यापकों के प्रति अपनाए गए अड़ियल व्यवहार से कंप्यूटर अध्यापक निराश हैं और उनमें भारी रोष है, क्योंकि सरकार जायज मांगों संबंधी मीटिग करने के लिए भी तैयार नहीं है। इसके विराेध में 15 मई काे प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button