दसूहा 3 मई (ब्यूरो) : पंजाब में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में रोजाना गोलियां चलने से दहशत का माहौल लोगों में देखने को मिल रहा है। आज ऐसा ही एक मामला दसूहा में दोपहर के लगभग 4.30 बजे उस समय सामने आया जब एक दुकान के बाहर गोली चलने से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेलर की दुकान चलाने वाले गुरनाम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि एक व्यक्ति अपने 3 अन्य साथियों के साथ उसकी दुकान में आए और कहा कि हमने जो तुम्हारी दुकान से कपड़े सिलवाए हैं, वह बहुत घटिया निकले। इस दौरान उनकी आपस में बहसबाजी शुरू हो गई और झगड़ा बढ़ गया और गाली-गलौच शुरू हो गया।
गुरनाम सिंह ने आगे बताया कि पहले उन्होंने उसके ऊपर तलवार से वार किया और इसके बाद उन्होंने पिस्तौल निकाल कर फायर करने की कोशिश की तो मैंने उनसे पिस्तौल छीनने की कोशिश की। इस दौरान उनकी आपस में झड़प हो गई और आरोपी ने लगभग 4 गोलियां चलाई। वहीं इस सनसनी खेज घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पिस्तौल का एक जिंदा कारतूस और 2 चले हुए खोल बारमद किए। वहीं करनैल सिंह ने बताया कि दुकानदार गुरनाम सिंह के बयान पर चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की करवाई की जा रही है।