जालंधर, 28 अप्रैल (कबीर सौंधी) : जालंधर इम्प्रूमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन पर देर रात थाना चार की पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने चेयरमैन ओर सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा के खिलाफ धारा 409,420 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि अरबों रुपए की ज़मीनों की 100 से ज़्यादा फ़ाइलें ग़ायब करने के मामले में ये बढ़ी कारवाई की गई है हालाँकि 70 फ़ाइलें इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में ही बरामद होने का दावा तब हुआ था जब पर्चे का बोझ सिर पर पड़ा था।
पर अभी भी ऐसी फ़ाइलें ग़ायब है जिन ज़मीनों की करोड़ों रुपए की क़ीमत है। इम्प्रूमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन पर करोड़ों रुपए के फ़्राड के बाद वहीं से फ़ाइलें सीनियर सहायक के साथ मिलकर खुर्द बुरद करने की आशंका है,वही चर्चा है कि चेयरमैन के पुत्र मोह के कारण भी ये बढ़ी कारवाई हुई है,पिता से ज़्यादा ट्रस्ट में पुत्र की भूमिका की जाँच में प्रशासन लग गया है। इसी बीच पुत्र की भूमिका संदिग्ध होने का कारण जाँच को दूसरी तरफ़ मोड़ा गया है। जिसमें आने वाले समय में बढ़े खुलासे होने की संभावना है।